विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

238

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। माँ शाकम्भरी जयन्ती के उपलक्ष्य में माँ शाकम्भरी नवयुवक मण्डल धानेश्वर (खारोल ) समाज द्वारा चतुर्थ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन 8 जनवरी शनिवार को भजन संध्या का आयोजन जिसमे गायकलाकार भगवान गोस्वामी एन्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रसुस्ति दी एव दिनांक 9 जनवरी 2022 रविवार को माँ शाकम्भरी मंदिर प्रांगण धानेश्वर ( फुलिया कला) में प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक रामस्नेही चिकित्सालय टीम द्वारा रक्त सग्रह किया गया रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि प्रदेशअध्यक्ष श्रीमान नन्दलाल जी खारोल बड़ी सादड़ी ,सूरजकरण खारोल विजयनगर व वशिष्ठ अतिथि धानेश्वर कमेटी उपाध्यक्ष शंकर लाल खारोल व सचिव सावर लाल खारोल व पुर्व कोसाध्यक्ष रामदेव जी खारोल न्याय समिति अध्यक्ष कालू जी खारोल सचिव ,श्रवण जी खारोल उपाध्यक्ष ,सावर जी खारोल अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में सभी लोगो ने बढ़चढ़ के हिसा लिया आज शिविर में कुल 71 यूनिट रक्त सग्रह किया गया व समाज के गणमान्य बन्धु उपस्तिथ रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।