जिला परिषद हनुमानगढ़ में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया

0
158

हनुमानगढ़। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला परिषद हनुमानगढ़ में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, जिले के पांचों विधायकों व दोनों सांसदों का आना आवश्यक होता है जिससे कि धरातल पर आमजन की समस्याओं पर चर्चा की जाती है व उसके निस्तारण के लिए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है।

सोमवार को आयोजित उक्त बैठक में जिला कलक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, जिले के पांचों विधायकों व दोनों सांसदों के अनुपस्थित और जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी अपने प्रतिनिधि भेजने के विरोध में जिला परिषद सदस्यों ने जिला परिषद संघ के अध्यक्ष मनीष मक्कासर, जिला प्रमुख कविता मेघवाल व प्रधान सोहन ढिल के नेतृत्व में बैठक का बहिष्कार कर दिया। पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल ने बताया कि समस्त जनप्रतिनिधियों व जिला स्तरीय अधिकारियों को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक व आमजन की परेशानियों से किसी भी तरह का सरोकार नही है। उन्होने कहा कि पिछली बार भी इसी तरह का बरताव बैठक में देखा गया था जिसमें कभी कोई अधिकारी तो कभी जनप्रतिनिधि व जिम्मेवार बैठक में उपस्थित नही होते और बैठक का मजाक बनाते है।

उन्होने कहा कि इस बार बैठक का मजाक बनते हम सभी से नही देखा गया जिसके विरोध स्वरूप बैठक का बहिष्कार किया गया है। जिला परिषद संघ के अध्यक्ष मनीष मक्कासर से बताया कि समस्त डायरेक्टर धरातल पर कार्य करते है और लोगों के बीच जाते है और उनकी समस्याओं को सुनते है। उन समस्याओं को जब बैठक में उठाने की बात आती है तो यहां समस्याओं को सुनने वाले ही गायब होते है। उन्होने कहा कि इस बैठक से हम जब वापिस लोगों के बीच जाएंगे तो लोग हमसे स्वाल करेगे की आपने बैठक में क्या किया तो हम उन्हे क्या जवाब देगे। उन्होने कहा कि अगर इसी तरह अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस बैठक में लापरवाही करेगे तो इन बैठकों को करने का कोई उद्देश्य नही है। बैठक बहिष्कार के बाद जिला परिषद डायरेक्टरों की बैठक जिला परिषद कार्यालय के समक्ष आयोजित की गई।

उक्त बैठक में समस्त सदस्यों ने निर्णय लिया कि अगर अधिकारियों व कर्मचारियों का यही व्यवहार जिला परिषद की और रहा तो जिला परिषद की बैठकों का हर बार बहिष्कार किया जायेगा उक्त निर्णय में सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर अपना सर्मथन दिया। इस मौके पर जिला प्रमुख कविता मेघवाल, उपजिला प्रमुख मुकेश कुमार, पंचायत समिति प्रधान सोहन ढिल, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, प्रवीणा मेघवाल, मोहम्मद हुसैन खोखर, विजय सिंह, प्रियंका मेघवाल, अमनदीप सिंह, दीप चंद, पवन सियाग, बलविन्द्र सिंह, रानी कुमारी, सावित्री देवी, विमला देवी, मंजू झोरड़ व अन्य जिला परिषद डायरेक्टर मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।