हनुमानगढ़। रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सेंट्रल द्वारा रविवार को जंक्शन चावला नर्सिंग होम में निशुल्क मेडिकल चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधिवत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ क्लब अध्यक्ष कमल जैन, प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ कपूरीलाल गर्ग, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ बीके चावला सहित समस्त सदस्यों द्वारा संयुक्त रुप से किया। शिविर में अपेक्स हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र शर्मा ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में अनेकों लोगों ने जांच करवा कर शिविर का लाभ उठाया। प्रोजेक्ट चेयरमैन कपूरी लाल गर्ग ने बताया कि उक्त शिविर में छाती में दर्द होना, भारीपन, लंबे समय से खांसी, जल्दी थकान महसूस होना, घबराहट होना, चलने लेटने पर सांस भरना, अधिक पसीना आना, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, धड़कन कम ज्यादा चक्कर आना बेहोश होना, पैरों में सूजन सहित अन्य रोगों की जांच की गई। क्लब अध्यक्ष कमल जैन ने बताया कि क्लब द्वारा समय-समय पर आमजन की सेवार्थ विभिन्न शिविरों एवं सामाजिक कार्यों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि वह शिविरों का मुख्य उद्देश्य आमजन को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है ताकि छोटी सी बीमारी का गंभीर होने से पहले ही उसका उपचार हो सके। शिविर के समापन पर रोटरी क्लब अध्यक्ष कमल जैन, सचिव बलजिंदर सिंह, प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ कपूरी लाल गर्ग, सुरेंद्र सैनी, डॉ बीके चावला, हेमंत गोयल, एपेक्स हॉस्पिटल के कोडिनेटर संदीप गोयल ने डॉ जितेंद्र शर्मा का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।