पशुओ के लिए  फ्री चिकित्सा शिविर का आयोजन किया

0
184

हनुमानगढ़। टाउन की बरकत कॉलोनी स्थित फाटक गौशाला में आज पशु कल्याण पखवाड़े के तहत पशुओ के लिए  फ्री चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । इस कैंप में डॉक्टर हरीश गुप्ता उपनिदेशक, डॉ राजवीर सिंह वरिष्ठ पशु चिकित्सा ने गोवंश की बीमारी व सर्दियों में उनके बचाव के लिए पशुपालकों को बताया व फाटक गौशाला में जो बीमार, एक्सीडेंटल पशुओं की जांच कर उन्हें इंजेक्शन लगाये व दवाइयां दी गई , उनके घावों  पर पट्टी की गई । इस मौके पर डॉक्टर गुप्ता ने फाटक गौशाला के कर्मियों को कहा कि प्रत्येक गोवंश को थोड़ा-थोड़ा गुड़ खिलाएं ताकि उनमें गर्मी बनी रहे व प्रतिदिन जो पशु खड़े नहीं हो सकते उन्हें खड़ा करें व उनकी साइड चेंज करते रहे, ताकि उनके घाव न बन सके ।  इस मौके पर फाटक गौशाला के अध्यक्ष मुरली अग्रवाल ने डॉक्टर का आभार व्यक्त किया व उन्हें से आग्रह किया कि समय-समय पर आते रहे व फाटक गौशाला में एक्सीडेंटल, बीमार गोवंश को संभालते रहे और उनका इलाज करते रहें ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।