चिल्ड्रन एजुकेशन पब्लिक स्कूल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया

0
389
हनुमानगढ़। नगर परिषद हनुमानगढ़ एवं सेवा दृष्टि हनुमानगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से जंक्शन चिल्ड्रन एजुकेशन पब्लिक स्कूल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अग्रवाल समाज समिति के सचिव एवं वरिष्ठ समाजसेवी अमरनाथ सिंगला, मनोनीत पार्षद श्याम सुंदर झवर थे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त शिविर में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ रवि त्रेहन की टीम ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में लगभग 246 बच्चों की आंखों की जांच की गई जिसमें 15 बच्चों की आंखों में कमी पाई गई। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों की आंखों में कमी पाई गई है उन बच्चों को निशुल्क चश्मे नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। उक्त शिविर को सफल बनाने में संदीप कुमार गुरजंट सिंह का विशेष सहयोग रहा। सेवा दृष्टि के सदस्य आरके जोशी ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर संस्था सचिव सुरेंद्र झोरड़, प्राचार्य शिव कुमार पारीक, निशांत झोरड़, विजयलक्ष्मी शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।