हनुमानगढ़। टाउन के सांटा किड्स स्कूल में शुक्रवार को नन्हे मुन्ने बच्चों के स्वास्थय की जांच का निशुल्क शिविर लगाया गया। शिविर में शिशु सुपरस्पैशिलस्ट डॉ. मुदिता अरोड़ा चावला थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रो. सुमन चावला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय संस्थापक प्रेरणा पाहुजा व रेणु सोंधी ने की। कार्यक्रम में समस्त बच्चों के स्वास्थय की जांच की गई। सुपरस्पैशिलस्ट डॉ. मुदिता अरोड़ा चावला ने बताया कि लगभग बच्चों में खुन की कमी व कैल्शियम व विटमिन की कमी पाई गई है। समस्त बच्चों को उचित उपचार के लिए परार्मश भी दिया गया। उन्होने बच्चों को दिन में दूध व हरी सब्जियां खाने की सलाह दी। बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए डॉ. मुदिता अरोड़ा चावला ने आह्वान किया कि बच्चों को जंक फुड से दूर रखे व बच्चों को घर में तैयार भोजन दें। उनके लिए खिचड़ी या चावल बनाएं, तो उसमें पांच तरह की सब्जी मिला दें और उन्हें प्रतिदिन दो तरह का फल जरूर दें। इससे बच्चों का बेहतर विकास होगा। मोटापा भी नहीं बढ़ेगा। कम उम्र बच्चे बीपी से पीड़ित होने लगे हैं।
कोल्ड ड्रिंक भी बच्चों नहीं देना चाहिए। बच्चे फल खाना पसंद नहीं करते पर जंक फूड तुरंत चट कर जाते हैं। पर जंक फूड उनके लिए नुकसानदेह है। उन्होने बच्चो को हाथ साबुन से धोने धौकर कुछ खाने के लिए समझाईश की। प्रो. सुमन चावला ने विद्यार्थियों को सलाह देते हुए कहा कि जंक फूड और फास्ट फूड से उन्हें दूर रखना चाहिए। इसका उपयोग करने से बच्चे अधिक बीमार होते हैं। इसके अलावा बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरूद्ध हो जाता है और उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष में एक बार कृमिनाशक दवा जरूर लेना चाहिए। विद्यालय संस्थापक प्रेरणा पाहुजा ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में कई तरह की गतिविधियां चलाई जाती हैं। आज के शिविर में बच्चों के स्वास्थय लाभ तो मिला है, साथ ही प्रतिदिन बढ़ रही बीमारियों से बचने के लिए उपाय दिये है। इस मौके पर रेणु सोंधी, उत्कर्ष धीगड़ा, मनीषा सैनी, सांची पाहुजा, निशा छाबड़ा, सोनिका आहुजा व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।