हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन शैक्षणिक भ्रमण व कोरोना वायर व ओमीक्रॉन से बचाव संबंधी जानकारी के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में डॉ. तीर्थ कुमार शर्मा ने स्वयंसेविकाओं को कोरोना व ओमीक्रॉन से बचाव संबंधी जानकारी सांझा करते हुए नियमित रूप से गुनगुना पानी पीने सहित आयुर्वेदिक काढ़ा पीने के लिए जागरूक किया। इसके पश्चात संगरिया संग्रहालय का भ्रमण प्रधानाचार्य प्ररेणा रस्तोगी, प्रभारी बबीता व स्वर्णदीप कौर के नेतृत्व में स्वयंसेविकाओं को करवाया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।