जिला स्तरीय स्केटिंग रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
460

हनुमानगढ़। स्टेट एसोसिएशन एवं स्पोर्ट्स एकेडमी के सूर्यवंशी स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय स्केटिंग रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन शिव मंदिर सिनेमा के पीछे किया गया। इस कार्यक्रम में जिलेभर से विभिन्न तहसीलों से संगरिया,  रावतसर, नोहर, भादरा, पीलीबंगा,  हनुमानगढ़ आदि के स्केटिंग खिलाड़ियों ने 100 मीटर, 500 मीटर, 1000 मीटर आदि रिंक/रोड़ रेस में प्रतिभाग किया। सूर्यवंशी स्पोर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर संजय सूर्यवंशी ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले की ओर से भाग लेंगे। जिला स्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव जैन ने सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उन्हें बधाई दी और आगामी सभी प्रतियोगिताओं में जीत कर आने की अपेक्षा जताई। राजस्थान स्केट एसोसिएशन की ओर से राहुल खत्री एवं हनुमानगढ़ स्केट एसोसिएशन के सद्दाम हुसैन ने प्रतियोगिता संपन्न करवाई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अमित गोदारा, सुभाष कड़वासरा,  यशपाल अरोड़ा, श्रीमती मंजू बेनीवाल, श्रीमती राजरानी एवं सुरेंद्र तंवर, बिनिया आमीन आदि ने शिरकत करते हुए खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया। प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं रू- वैभव, अयांश बाघला, आयुष, भूमिका, आवया, अभिराज, रूद्र गोयल, सक्षम गर्ग,वर्णिका सिंह, वंशिका शर्मा, विपिन, शुभम, तन्मय जैस्मिन, गगन,  मयंक, नरपत सिंह तंवर, जगमीत सिंह, राम, विकास वर्मा, समर्थ चाहर, कनिष्का, प्रियंका,  निधि, मिसटी सिंगला, राहुल सोनी, सौरभ, यश यादव,  तुषार सोनी आदि रहे। इसी प्रकार रजत पदक खिलाड़ियों के नाम निम्न प्रकार हैंरू- सहज अरोड़ा, आकाशदीप कड़वासरा, नवेरा, मुकुल गर्ग, चिराग बलाडिया, चारविक कोचर,  परेक्षा, शौय॔, आदित्य सिंगला, जीवितेश, शायशा, सचिन कुमार, हर्षित बंसल, हर्षित, अरमान कुमार, अर्शदीप सिंह,  गीतांशु, गौतम, मनीष, निर्मल,  साहिल, कुणाल बंसल, हिमांशु आदि हैं।
कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के नाम निम्न प्रकार हैंरू हार्दिक, अक्षित, अक्षत मेहता माधव सिंगला, वैनवी विभा छिंपा, धनविन, कुलश्रेष्ठ, हितेंद्र सहारण,  विराज,  दिग्विजय भादू मोहित सेवता, संजू, साहिल शर्मा, जितेश, रजत मीणा, साहिल, अरुणोदय आदि हैं ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।