सेठ हंसराज मैमोरियल स्कूल में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया

0
311
हनुमानगढ़। जंक्शन सेठ हंसराज मैमोरियल स्कूल में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन के तहत कक्षा 9 से 12 वीं तक के बच्चों में नशा मुक्त व तनाव मुक्त शिक्षा विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने उक्त प्रतियोगिता में उसाह से भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सासंद निहालचंद मेघवाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा नेता अमित सहू, एसकेडी विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबुलाल जुनेजा, पार्षद राजेन्द्र चौधरी, पार्षद हिमांशु महर्षि, पूर्व पार्षद जसपाल सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्याय व्यवस्थापक राजेश मिड्ढ़ा ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद निहालचंद मेघवाल ने कहा कि इस वर्ष ’परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन 27 जनवरी 2023 को किए जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम की मेजबानी शिक्षा मंत्रालय करेगा। प्रतियोगिताओं के आधार पर चुने गए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीपीसी किट उपहार में दी जाएगी।
पीएम हर साल ’परीक्षा पे चर्चा’ के जरिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करते हैं. इस दौरान पीएम छात्रों को परीक्षा के समय तनाव मुक्त रहने के लिए मंत्र देते हैं. साथ ही परीक्षाओं को उत्सव की तरह मानाने की सलाह देते हैं। उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को तनाव से दूर करने के लिए छात्रों के साथ टिप्स साझा करेगे। इस दौरान छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया जायेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन एग्जाम के सीजन से पहले होता है. कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी का मकसद छात्रों के बीच परीक्षा को तनाव करने के लिए उन्हें टिप्स देना है। पीएम मोदी बच्चों को बताते हैं कि उन्हें एग्जाम के सीजन को एक त्योहार के सीजन के तौर पर देखना चाहिए। इस मौके पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय व्यवस्थापक राजेश मिड्ढा ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।