बेटियों के लिये साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

1038

हनुमानगढ़। निकट गांव गाहडू के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 वीं की बेटियों के लिये साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तरुण विजय, सरपंच रेशम सिंह, हरीराम मेघवाल, रामचन्द्र थे। विद्यालय प्रिंसिपल भलवंत सिंह ने बताया कि कक्षा 9 की 30 बेटियों को राज्य सरकार की साइकिल वितरण योजना के तहत आज साइकिल वितरण की गई है। इसी के साथ साथ विद्यालय चौधरी विनोद कुमार व जिला प्रमुख कविता मेघवाल के सहयोग से विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिये बनाये गये फर्नीचर का भी आज शुभारम्भ किया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।