विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया

0
100
हनुमानगढ़। टाउन के व्यापार मण्डल बा.उ. मा. विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात शिक्षा समिति अध्यक्ष अजय सर्राफ, सचिव विजय बंसल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र गोयल, निदेशक प्यारेलाल गोयल ने विधिवत मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि आगामी माह में परिक्षाओं का दौर है और विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहते हुए परिक्षाओं में भाग लेना है, और इसी उद्देश्य से उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों की अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में विजेता विद्यार्थियों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने कन्या भु्रण हत्या रोकने को दर्शाते हुए कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिसे अतिथियों ने खुब सराहा। स मौके पर रोहित गोयल, कॉलेज प्राचार्या डॉ. नीलम गौड, प्रिंसीपल किरण राठौड़, प्रिंसीपल संजु गाडिया विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। प्रिंसीपल संजु गाडिया ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।