कैरियर काउसलिंग सेमीनार व शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया

0
153

हनुमानगढ़। जांगिड़ सुथार समाज शिक्षा समिति हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन जांगिड़ धर्मशाला में कैरियर काउसलिंग सेमीनार व जांगिड़ सुथार समाज शिक्षा समिति के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा समिति अध्यक्ष किशनलाल बरड़वा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संरक्षक हरीराम मायल कोहला, जांगिड़ समाज समिति अध्यक्ष मांगेराम छाबड़ा थे। कार्यक्रम के तहत बच्चों को कक्षा 10 व 12 वीं के बाद कैरियर चुनने में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की व उन्हे उचित मार्गदर्शन समाज के शिक्षाविद् लोगो द्वारा दिया गया। कॅरिअर काउंसलर विद्यार्थियों को उनके कॅरिअर चयन के प्रति जागरूक करने का कार्य पूर्ण समर्पण एवं निष्ठा से करने की अपील की।

कैरियर काउसलिंग कार्यक्रम के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जांगिड़ सुथार समाज शिक्षा समिति के अध्यक्ष किशनलाल बरड़वा ने उपाध्यक्ष पद पर गोपीराम नागल, मोहनराम बरड़वा, सचिव पद पर पारस सुथार, संयुक्त सचिव पद पर जयप्रकाश माक्कड़, कोषाध्यक्ष पद पर सतपाल खडेलवाल, प्रचारमंत्री पद पर रामनिवास माण्डन, शिक्षा मंत्री पद पर राजीव धनेरवा, विधि मंत्री पद पर कालूराम मायल व सदस्य मनीराम बरड़वा, भगीरथ नागल, सुरेश लदोइयां, हनुमान कुलरिया, गौरीशंकर जांगिड़,, राजेन्द्र जालवाल, महेन्द्र प्रताप माक्कड़, राजेन्द्र जालवाल को पद की गरीमा व गोपनियता की शपथ दिलवाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।