हनुमानगढ़। टाउन के निकट ग्राम पंचायत नोरंगदेसर के पंचायत घर में भगत सिंह युवा मंडल द्वारा आज शहीद दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भामाशाह रमन सिद्धू सरपंच ढाबा व कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच संदीप कौर गुरसेवक सिंह ने फीता काटकर किया इस । मौके पर इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान रामकुमार कस्वां, पूर्व सरपंच देवदत्त भीड़ासरा, भरत सिंह गोदारा, वीर सिंह संरा, मुखराम बेनीवाल, रणजीत टांडी, नायब सिंह एडवोकेट आशीष गोदारा, एडवोकेट मनसाराम झोरड़, प्रधानाचार्य शीशपाल, बलराज कस्वा, इंद्राज जाखड़, बलदेव सिंह बड़ीया मटोरिया ढाणी, चेतराम टांडी थे । अतिथियों का माला पहनाकर भगत सिंह युवा मंडल के अध्यक्ष जय सिंह कस्वा, उपाध्यक्ष सचिन बेनीवाल, सचिव लादूराम, सहसचिव सुनील टांडी, कोषाध्यक्ष गुरुतेज सिंह ने माला पहनाकर व गुलदस्ता देकर आये हुए अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर भगत सिंह युवा मंडल नोरंगदेसर द्वारा रक्तदान शिविर की पूर्ण व्यवस्था संभाली गई। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि गुरसेवक सिंह ने बताया आज शहीद दिवस के उपलक्ष में पंचायत घर में विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें जयपुर के संतोकबा दुर्बल जी अस्पताल के ब्लड बैंक ने रक्त संग्रह किया । ब्लड बैंक के डॉक्टर अखिल व स्टाफ विनोद शर्मा, श्याम लाल सैनी, दीपक राठौड़, फिरोज अंसारी, सीताराम शर्मा, बुद्धि प्रसाद, महेंद्र पाल विमल शर्मा आदि ने रक्तदान संग्रह करने में अपना पूर्ण सहयोग दिया। भगत सिंह युवा मंडल के अघ्यक्ष ने बताया इस विशाल रक्तदान शिविर में 300 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है । मुख्य अतिथि भामाशाह रमन सिद्धू ने कहा कि रक्तदान करने से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। लोगों में रक्तदान के प्रति अनेकों भ्रांतियां है जिसे दूर करना आज की युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा सभी को साल में दो से तीन बार रक्त डोनेट करना चाहिए ताकि खून का सरकुलेशन बना रहे जिससे बीमारियों में भी कमी आती है और साथ ही किसी के जीवन की रक्षा होती है । इसलिए सभी को इस रक्तदान में बढ़.चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि किसी की जिंदगी बचाई जा सके।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।