चार्टर्ड अकाउण्टेंटस डे के दिन रक्तदान शिविर आयोजित किया

188
हनुमानगढ़। इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउण्टेंटस आफ इण्डिया के 75 वें वर्ष में प्रवेश करने पर आज 1 जुलाई, 2023 यानि चार्टर्ड अकाउण्टेंटस डे के दिन आईसीएआई द्वारा पूरे विश्व में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसी कड़ी में सेण्ट्रल इण्डिया रीजनल काउंसिल की हनुमानगढ़ ब्रांच ने भी अपने ब्रांच आफिस (25-26 गुड़ मण्डी विस्तार, व्यापार मण्डल कालेज के पास, हनुमानगढ़ टाउन) में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक “रक्तदान शिविर रखा गया । मानवता हितार्थ इस महान कार्य में सहभागी बनने के लिए हनुमानगढ़ ज़िले के सभी चार्टर्ड अकाउण्टेंटस, सी. ए. का कोर्स कर रहे सभी स्टूडेंट्स, टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों व निवासियों में विशेष उत्साह नज़र आया। ब्रांच चेयरमैन सीए पी. के. कोचर ने बताया कि इस ब्लड डोनेशन कैम्प का शुभारंभ सर्वमान्य, गणमान्य हर दिल अज़ीज़ सबसे सीनियर डाक्टर पारस मल जैन द्वारा किया गया।
हनुमानगढ़ टैक्स बार एसोसिएशन के सबसे सीनियर मेम्बर श्री सज्जन कुमार जी गोयल व श्री पदम चन्द जी जैन ने भी कैम्प में आकर सभी का उत्साह बढ़ाया । तथा सहारण ब्लड बैंक, हनुमानगढ़ टाउन की एक्सपर्ट टीम के सहयोग व देखरेख में ब्लड डोनेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया संचालित की गई। हनुमानगढ़ ब्रांच के प्रथम प्रयास में कूल 140 यूनिट रक्त दान के रूप में संग्रहित किया गया । ब्रांच सेक्रेटरी सीए राजेश गोयल ने बताया कि आज के ब्लड डोनेशन कैंप के सफलतापूर्वक संचालन में एग्जीक्यूटिव मेम्बर जे. सी. शर्मा, ट्रेजरार रोहित मुंदडा, सीआईसीएएसए चेयरमैन जिनेन्द्र कोचर के अलावा योगेश गोड़, भुपेंद्र बलाडिया, साहिल गोयल, विनय जिन्दल, अंकुश व शशांक सिंगला, तुषार व शुभम गोयल, माणिक बंसल, रोहित बंसल, कमल जैन, संजय सिहाग, सुशील मित्तल, अंग्रेज सिंह, अभिषेक चमड़ियाँ, श्रीमती सोनल कोचर व श्रीमती लविशा मुन्दडा आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।