आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आइकोनिक सप्ताह के तहत बैंकों क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन

0
665
हनुमानगढ़। वित्त मंत्रालय के निर्देशानुसार 6 से 12 जून तक मनाए जा रहे आइकोनिक सप्ताह के तहत अग्रणी बैंक एसबीआई द्वारा बुधवार को सभी बैंकों के सहयोग से आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जंक्शन के व्यापार मंडल धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल, विशिष्ट अतिथि  एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय- 5 के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एस एस मीना,एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय-6 के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बी एस मीना, पीएनबी के उप महाप्रबंधक श्री प्रदीप यादव, आरएमजीबी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अजय कस्वां, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राज कुमार थे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर समेत अतिथियों ने 131 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए तथा  बैंकों में सराहनीय कार्य करने वाली शाखाओं, अधिकारियों, कर्मचारियों तथा व्यावसायिक प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने बैंकों को आम आदमी की जरूरत के हिसाब से बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने तथा विभिन्न बैंकिंग गतिविधियों के लिए उचित मार्गदर्शन करने को कहा ताकि अशिक्षित/ अल्प शिक्षित वर्ग के लोग बैंकिंग सेवाओं का बेहतर इस्तेमाल कर सकें। साथ ही सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं के आवेदन त्वरित निर्णय लेकर निस्तारित करने हेतु कहा। उन्होने कहा कि बैंक सभी जरूरतमंद लोगों को यथा समय सहायता करें। श्री डिडेल ने प्राथमिकता क्षेत्र में विशेषतौर से कृषि, एमएसएमई तथा शिक्षा ऋण को बढ़ावा देने की अपील की तथा बैंकों द्वारा दी जा रही वित्तीय सेवाओं के लिए सराहना करते हुए इसे और गति प्रदान करने के लिए आवाहन किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राज कुमार ने बैंकों से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तथा राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं सहित फ्लैगशिप योजनाओं के अंतर्गत आधिकारिक वित्तपोषण तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत स्टाफ सदस्यों सहित आधिकारिक ग्राहकों का पंजीकरण कराने की अपील की। उन्होने बताया कि  6 से 12 जून की अवधि के दौरान राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर शिविरों के माध्यम से उक्त कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसके अंतर्गत सभी बैंकों द्वारा उनके कृषि, कृषि सहायक क्रियाओं, सरकारी ऋण योजनाओं, आवास एवं वाहन ऋणों पर विशेष रूप से वित्त पोषण करते हुए सभी बैंकों द्वारा सप्ताह के दौरान 875 लाभार्थियों को 52.98 करोड़ के ऋण वितरित किए गए। एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय- 5 के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एस एस मीना ने बैंकों द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए ऋण राशि के उपयोग करने में अनुशासन बनाए रखने की अपील की तथा बैंक द्वारा निर्वहन किए जा रहे सामाजिक दायित्वों के बारे में अवगत कराया कि बैंक सरकार और समाज के बीच कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। भारतीय स्टेट बैंक वित्तीय साक्षरता सलाहकार श्री बीके शर्मा ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित जनसमूह को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया।  इस अवसर पर 35 लोगों का सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में रजिस्ट्रेशन किया गया।  एसबीआई क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय-6 के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री बी एस मीना ने मुख्य अतिथि एवं सभी आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिले के सभी बैंकों के अधिकारी कर्मचारी, व्यवसाय प्रतिनिधियों एवं सभी बैंकों के विभिन्न ऋण योजनाओं के तहत लाभार्थियों ने भाग लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।