नशे की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
140

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत जंडावाली में बीआर अंबेडकर सामाजिक संस्थान द्वारा ग्राम में बढ़ते हुए नशे की रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बॉस, सदर पुलिस थाना प्रभारी लखविंदर सिंह, सरपंच टहल सिंह बराड़, सोसाइटी अध्यक्ष बलविंदर लिंबा, पूर्व चेयरमैन उसनाक खान, पूर्व सरपंच सुखमंदर सिंह रंगारा, मनोहर कालवा, पूर्व डायरेक्टर मिल्खा सिंह, पूर्व डायरेक्टर रूप सिंह थे। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर की। कार्यक्रम में कैच द रैन 3.0 के तहत नशा मुक्त नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। आयोजन समिति के सदस्य भूरा राम ने अतिथियों को अवगत करवाते हुए कहा कि गांव में नशा भयंकर रूप से अपने पैर पसार चुका है।

उन्होने कहा कि उक्त नशा रूपी शैतान को खत्म करने के लिए गांव के समस्त जागरूक नागरीक लगे हुए है परन्तु फिर भी सभी के सहयोग के बिना इसे खत्म कर पाना संभव नही है। पूरे गांव का इस अभियान में सहयोग लेने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस ने बीआर अम्बेडकर सामाजिक संस्थान के उक्त प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी समझनी चाहिए और यह गर्व की बात है कि गांव के युवाओं ने एक संस्था बनाकर अपनी जिम्मेवारी को समझा है। उन्होने कहा कि नशा केवल नशा करने वाले को नही बल्कि उसे पूरे परिवार व समाज और आने वाली पीढ़ीयों को भी प्रभावित करता है। उन्होने कहा कि नशा बेचने वाले शुरू में नशा सस्ता देते है परन्तु जब व्यक्ति उसका आदि हो जाता है तो वहीं नशा लेने के लिए नशेड़ी अपने घरों से चोरी सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है जो कि उसे समाज में बुरा व्यक्ति बना देता है।

उन्होने गांव के नौजवानों व बुजुर्गो को नशे से दूर रहने व नशा करने वाले युवकों को उसके दुष्प्रभावों से जागरूक कर नशा छुड़वाने में उनकी सहायता करने की अपील की। इस मौके पर अंग्रेज सिंह, रामस्वरूप भाटी, हरिराम चौहान, मुस्ताक खान, सुखविंदर सिद्धू, पूर्व सरपंच मक्खन सिंह, सुरेंद्र कुमार, विनोद कांटीवाल, वार्ड पंच संतोष, डॉक्टर अंबेडकर युवा मोर्चा के संरक्षक नंदकिशोर पप्पी, संस्थापक सुरेंद्र खटीक, गोलूवाला से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर नवयुवक संघ के अध्यक्ष मनोहर लाल चौहान , गणेश कालवा, कमेटी सद्स्य आनद राम सीला ,विनोद मेघवाल, राकेश चौहान, वकील कुमार , रॉकी, मनोज विकास ,विष्णु ,सोनू,मनोज, रवि ,पूजा दीनदयाल सुनील व अनीशा शर्मा , डिंपल,कंचन शर्मा, वेशाखी, नदीनी सिमरन ,मदीना गरिमा  मंजू  समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन विनोद मेघवाल व गुरदास सिंह आजाद द्वारा किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।