नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

94

हनुमानगढ़। निकट गांव 2 केएनजे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व एनजेके पाल चिल्ड्रन विद्यालय के बच्चों ने नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों ने गांव की गली गली जाकर नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली और आमजन को जागरूक किया। रैली को सीएमएचओ नवनीत शर्मा, सिटी थाना के सब इंसपेक्टर चुकां देवी, एएसआई जयसिंह सहारण, युवा नेता रणवीर सिहाग, सरपंच रतन धवल, निदेशक श्रवण सिंह, बाबूलाल ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली के दौरान बच्चों ने प्रेरक नारों से लिखी तख्तियों व बैनरों के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए नशे के प्रकार, सेवन से होने वाले दुष्परिणामों एवं घातक बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि नशे के सेवन से व्यक्ति के परिवार को आर्थिक एवं सामाजिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  इस मौके पर संदीप टेलर ,अविनाश, राधेश्याम सोनी , विक्की शर्मा, दर्शन नेहरा , मदन शाक्य, रामपाल, कामरेड किशन आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।