हनुमानगढ़। नैशनल पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़ जंक्शन में वार्षिक सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक अजय गर्ग थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रिंसीपल जसविन्द्र सोढ़ी ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था निदेंशक अजय गर्ग ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ खेलों में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा बच्चों को खेलों से जोड़ने के लिए हर क्षेत्र में खिलाड़ियों का कोटा रखा है। विद्यालय प्रिंसीपल जसविन्द्र सोढ़ी ने बताया कि वर्ष भर में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं व परीक्षाओं में विजेता रहने वाले बच्चों को आज सम्मानित किया गया है। उन्होने बताया कि विद्यालय बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए समय समय पर खेलों व सेमीनार का आयोजन करता है जिससे कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रापत हो सके।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।