दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया

425

हनुमानगढ़ । टाउन के महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय के पास एक मुहिम टीम द्वारा दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें हनुमानगढ़ के महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह किया गया । इस मौके पर एक मुहिम टीम के सदस्य सुमित मिड्ढा ने बताया  विश्व  में फैली  कोरोना महामारी की दूसरी लहर बहुत ही घातक सिद्ध हो रही है, जिससे लोगों में ऑक्सीजन, ब्लड की कमी महसूस हो रही है । जिसको देखते हुए हमारी टीम ने दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया । राज्य सरकार की गाइडलाइन के मध्य नजर रक्तदान का संग्रह किया जा रहा है, जिसके तहत कल रक्तदान में 48 मिनट रक्त संग्रह किया गया और आज भी लगभग 50 यूनिट का लक्ष्य रखा है । उन्होंने कहा कोविड .19 कि वेक्सीन लगवाने के बाद एक माह तक रक्त दान नही कर सकते,इसलिए युवाओ से आग्रह है कि वेक्सीन लगवाने से पूर्व रक्तदान जरूर करे । इस अवसर पर गुंजन मिड्ढा नागपाल ने कहा कि हमारी  टीम द्वारा रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य यह के कोई भी व्यक्ति रक्त के लिये भटके ना उन्हें ब्लड बैंक के आसानी से रक्त उपल्बघ हो सके । इस मौके पर महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय की टीम ने रक्त संग्रह किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अमित बंसल, डॉ पवन मिड्ढा, विनय जैन, मन्नू नागपाल, आकाश गर्ग, रोहित मूंदड़ा, आशीष गोयल का विशेष सहयोग रहा । एक मुहिम टीम के सदस्य विपिन गोयल, सुमित मिड्ढा, गुंजन नागपाल मिड्ढा, सौरव सिडाना, सुनील मदान, कुलदीप सिंह, सुनील छाबड़ा, शुभम मिड्ढा ने अपनी सेवाएं दी ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।