पूर्व सासंद व पूर्व विधायक कामरेड़ शोपत सिंह की बरसी पर श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया

0
102

हनुमानगढ़। जन संघर्षो के महानायक पूर्व सासंद व पूर्व विधायक कामरेड़ शोपत सिंह की 17 वीं बरसी पर जन शक्ति भवन टाउन में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में किसान व मजदूर और आम जनता ने भाग लिया। वक्ताओं ने कामरेड़ शोपत सिंह मक्कासर को याद करते हुए कहा कि ईमानदारी, कर्मठता, समर्पण, कुर्बानी और सिद्धांतवादी राजनीति में इका कोई सानी नही। इलाके में हर जन आन्दोलन में अग्रणी रहे। इनकों कोई प्रलोभन, कोई जुल्म उन्हे अपने उसूलों से डिगा नही सके। आज भी कोई जन संघर्ष हो लोग लड़ते हुए कामरेड़ शोपत सिंह को जरूर याद रखते है। चाहे भाखड़ा, गंग कैनाल के किसान हो, घड़साना रावला के हो, एटा सिंघरासर को आन्दोलन हो या फसलों की खरीद का आन्दोलन हो। शहर में आम गरीबों को कच्ची बस्ती मे बसाने का काम जो कामरेड़ शोपत सिंह ने किया उनके किये काम हमेशा जनता में उनकों जिंदा रखेगे।

हनुमानगढ़ से 4 बार विधायक, बीकानेर से 1 बार सांसद रहे कामरेड़ शोपत सिंह को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी कि उनके बताये रास्ते पर चलकर आमजनता व किसान मजदूरों की सेवा कर सके। कामरेड़ शोपत सिंह अमर रहे। कामरेड़ शोपत सिंह लाल सलाम के नारे सभा के दौरान गुजते रहे। इस मौके पर कामरेड़ मलकीत सिंह, कामरेड़ बहादुर सिंह चौहान, कामरेड़ मेजर सिंह, हरजी वर्मा, बसंत सिंह, जगतार सिंह, शोपत राम, अरविन्द मुंशी, जितेंद्र दास, अनिल मोहन मिश्रा, महावीर सिंह ने संबोधित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।