बच्चो को तनावमुक्त रखने के उद्देश्य से सेमीनार का आयोजन किया

0
132
हनुमानगढ़। परीक्षा के दिनों में बच्चो को तनावमुक्त रखने के उद्देश्य से गुरूवार को जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार के मुख्य वक्ता प्रजापिता कुमारी ईश्वरी विश्वास संस्था से आध्यात्मिक साधना की प्रेरणा स्त्रोत दीदी खुशबू बहन और श्रीमती जनक दुलारी शर्मा ( रिटायर्ड प्रधानाचार्य राजकीय उ0म0 विधालय मक्कासर) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेरणा रस्तोगी ने की। सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि सफलता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार हैं और सफलता निश्चित हैं। इसको केन्द्रित करते हुए बताया कि बच्चे अपनी सोच को सकारात्मक रखे और मेडिटेशन करे। बुरी संगती व बुरी आदतों से दूर रहे और लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करे। इसके साथ ही कहानियों के माध्यम से बच्चो को तनाव मुक्त रहने के लिए जागरूक किया। प्रधानाचार्य प्रेरणा रस्तोगी ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बच्चों को इनके द्वारा बताई गयी बातो को अमल करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेरणा रस्तोगी ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। मंच का संचालन महेश कुमार ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।