विक्रेता बंधुओं  की गोष्ठी का आयोजन किया

308
हनुमानगढ़ – रॉयल पैराडाइज में बेस्ट एग्रोलाइफ लिमिटेड की तरफ से जिले के विक्रेता बंधुओं  की गोष्ठी का आयोजन किया गया।  इस गोष्ठी  में कम्पनी की तरफ से पधारे अरविंद जैन (डी जी एम), अमरेंद्र मिश्रा आर एसएम, शशि नागपाल टीएस एम ने किसानो की कम खर्च में आमदनी को कैसे बढ़ाया जाए उस पर विस्तृत चर्चा हुई। नरमे  और धान की फसल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बेस्ट एग्रोलाइफ कंपनी के उत्पादों के बारे में बताया गया जिस में पायडॉन,पोरस और डायरोंन के बारें में मुख्य  रूप से चर्चा की गयी  । कार्यक्रम के आरम्भ में जिला वितरक जगदीश गर्ग,सुरेन्द्र धमीजा ने आये हुए अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया । और भविष्य में आने वाले नए  उत्पादों  के बारे में भी चर्चा हुई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।