हनुमानगढ़। निकट गांव गुरूसर में विधायक गणेशराज बंसल की जनसभा का आयोजन किया गया। सभा की शुरूवात में ग्रामीणों ने विधायक गणेशराज बंसल का माला पहनाकर अभिनंदन किया। ग्रामीण अमरीक सिंह बराड, बलविन्द्र बराड, बुटा सिंह भुल्लर व अन्य ग्रामीण व युवा सार्थियों ने विधायक गणेशराज बंसल का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने विधायक गणेशराज बंसल को गांव की समस्याओं से अवगत करवाते हुए कहा कि हनुमानगढ़ में बदलाव के नये युग की शुरूवात हुई है और गांव में वर्षो से सड़क, स्वच्छ पेयजल सहित अनेकों समस्याएं है। साथ ही गांव के युवाओं के लिए खेल मैदान की भी कोई व्यवस्था नही है।
उन्होने विधायक गणेशराज बंसल को गांव को मूलभूत सुविधाओं के साथ साथ युवाओं के लिए खेल मैदान की व्यवस्था करवाने की अपील की। विधायक गणेशराज बंसल ने ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार के पास पैसे की कही कोई कमी नही है। उन्होने कहा कि मेरे स्तर पर हर संभव प्रयास कर गांव में जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या के अनुरूप कोहला से गुरूसर होते हुए झाम्बर जाने वाली सड़क का निर्माण करवाया जायेगा। इसी के साथ प्राथमिकता से गांव में खैल मैदान के लिए भी बजट लाया जायेगा जिससे कि गांव के युवाओं को खेल जगत में नई दिशा मिले। उन्होने कहा कि पिछले पांच वर्षो में नगरीय क्षेत्र के सभापति रहते हुए जिस तरह शहर को नई दिशा दी है उसी की तर्ज पर ग्रामीणों द्वारा जताये गये विश्वास को कायम रखते हुए हनुमानगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र का भी विकास करवाया जायेगा।
कार्यक्रम के अंत में सरदार बलविन्द्र सिंह बराड़ ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अमरीक सिंह बराड़, सुखचैन सिंह मान, बलदेव सिंह बराड़, गुरचंद सिंह कंग, मेहर सिंह बराड़, बुटा सिंह भुल्लर, मलंगर सिंह, दयाराम शर्मा, बलविन्द्र सिंह बराड़, जसप्रीत सिंह मान, संदीप कंग, लखवीर सिंह बराड़, मदन शर्मा, दर्शन सिंह मान, स्वर्ण सिंह, कुलदीप, हरमन सिंह पप्पू सिंह, चरण सिंह बराड़, जगसीर बराड़, सुख सिंह, मंगल मान अर्जुन सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।