11 सूत्रीय मांगों के लिये रोष मार्च निकालकर विरोध दर्ज करवाया।

0
29

हनुमानगढ़। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष चंदरभान ज्याणी के नेतृत्व में अपनी 11 सूत्रीय मांगों के लिये एनपीएस स्कूल से जिला कलेक्ट्रेट तक रोष मार्च निकालकर विरोध दर्ज करवाया। रोष मार्च के बाद जिला कलेक्ट्रेट पर सभा का आयोजन किया गया और जिला कलेक्टर को मुख्य सचिव के नाम अपना मांग पत्र सौंपा। मुख्य मांगो में पीएफआरडीए अधिनियम को निरस्त करते हुए राज्य कर्मचारियों के 41 हजार करोड़ रूपये जीपीएफ खाते में जमा करावें। राजस्थान में परिभाषित पुरानी पेंशन योजना जारी रखी जावें, कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर कर वर्ष 2013 की अनुसूची 5 के अनुसार सातवें वेतन आयोग में वेतन निर्धारण किया जावे।

आठवें वेतन आयोग का अविलम्ब गठन किया जावें। प्रत्येक पांच वर्ष की अवधि में एक बार वेतन संशोधन लागू करें, 9,18 एवं 27 वर्ष की सेवा पर माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा संख्या 155 के अनुसार एसीपी के स्थान पर 7,14.21. एवं 28 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति पद का वेतनमान स्वीकृत किया जावे, विभिन्न कर्मचारी संगठनों से सरकार द्वारा किए गए समझौतों एवं सहमतियों को लागू किया जावे, माह जनवरी 2019 से माह जून 2021 तक का मंहगाई भत्ते के एरियर का नकद भुगतान किया जावें, सहायक कर्मचारियों को एमटीएस घोषित किया जाये, अध्यापकों (तृ.वे.नं.) के स्थानान्तरण किया जावें तथा सभी कार्मिकों के लिए पारदर्शी स्थानान्तरण नीति लागू की जायें, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत कार्मिकों को ग्रामीण भत्ता स्वीकृत किया जावे, सभी संविदा/आउटसोर्स / दैनिक वेतनभोगी नियुक्तियाँ बंद करें। सभी संविदा/अनियमित कर्मचारियों को नियमित करें।

सभी विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सभी रिक्त पदों को नियमित नियुक्तियों से भरा जावे, प्रदेश के मंत्रालयिक कर्मचारियों को शासन सचिवालय के समान वेतन भत्ते स्वीकृत किए जावे, प्रदेश के विभिन्न विभागों, पंचायती राज संस्थाओं एवं निगम बोर्ड के हजारों कर्मचारी / अधिकारियों की समय बद्ध पदोन्नति के लिए कार्मिक विभाग द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों व सक्षम अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए जाते है तथा पदोन्नतियो के लिए बार-बार प्रगति रिपोर्ट भी मंगवाई जाती रहती है। इसके उपरांत भी विभिन्न विभागो के विभागाध्यक्षो के द्वारा सामान्य पदोन्नतियां भी नहीं की जा रही है। अतः लम्बित पदौन्नतियां शीघ्र करवायी जायें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष चंद्रभान ज्याणी, अमर सिंह दहिया, गुगनराम सहारण, ओमप्रकाश सहारण, हनुमान प्रसाद शर्मा, रामनिवास ,इंद्रजीत शर्मा ,जनक सिंह ,तरुण मेघवाल, मोहनलाल सरस्वा, संतोष चौधरी, दारा सिंह, इमीचंद चोपड़ा, परमानंद ,सज्जन कुमार, सुखदेव सिंह, दीपक बारोटिया, नीलम सोनी, रणधीर कुमार ,बालकिशन मावर सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।