बेजुबान पक्षियों के पीने के पानी के लिए परिंडे बांधने का कार्यक्रम किया

0
169

हनुमानगढ़। समाज सेवा में अग्रणी क्लब एपेक्स क्लब हनुमानगढ़ टाउन द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के पीने के पानी के लिए परिंडे बांधने का कार्यक्रम एपेक्स क्लब भवन हनुमानगढ़ टाउन,नजदीक राजकीय  चिकित्सालय के पास किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एपेक्स क्लब के जिला गवर्नर एपेक्सियन नीलम सोनी, जिला सचिव एपेक्सियन हरीश गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष एपेक्सियन नीलम बंसल थी व कार्यक्रम के अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष एपेक्सियन इंद्र पाहवा ने की ।इस मौके पर एपेक्स क्लब के सचिव एपेक्सियन राजेंद्र कालडा (टोनी) ने बताया क्लब समाज सेवा के साथ-साथ जीव जंतु की रक्षा के लिए भी कार्य करती है, उसी के तहत आज पक्षियों के पीने के पानी के लिये 11 परिंडे क्लब भवन में बांधे गए व क्लब की बैठक हुई, बैठक में क्लब की गतिविधियों के बारे में सचिव ने बताया व क्लब पदाधिकारियों द्वारा आए हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । इस मौके पर एपेक्सियन राजेंद्र वैद्य, एपेक्सियन पवन ठकराल, एपेक्सियन हरदीप मारवाह,एपेक्सियन भवानी चाचान,एपेक्सियन  डॉ प्रदीप सहारण, एपेक्सियन विपिन गगनेजा,एपेक्सियन अजय सुखीजा,विन्दर सिंह,महिला एपेक्स क्लब सदस्य  एपेक्सियन इंद्रजीत कौर मारवाह,एपेक्सियन अनुराधा सहारण,एपेक्सियन अनिता ठकराल,सुनीता पाहवा आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।