राष्ट्रध्वज की महिमा से अवगत करवाते हुए राजेश दादरी की अगुवाई में आज वी.एम. पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके अन्तर्गत 1029 वां राष्ट्रध्वजारोहण राष्ट्रध्वज राष्ट्रसम्मान टीम के द्वारा विद्यालय प्रांगण में फहराया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेन्द्र गोयल ( बाल कल्याण समिति चेयरमैन ) थे। व्यापार मण्डल शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक जिंदल, उपाध्यक्ष दुलीचंद जलंधरा. सचिव विजयकुमार बंसल, सहसचिव विकास हिसारिया, कोषाध्यक्ष हरिकिशन खदरिया, डॉ कटेवा, राजेश दादरी, पवन ओझा, हरीश सोनी, पंकज वर्मा, भारतभूषण कौशिक, संजू गाडिया आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जितेन्द्र गोयल के द्वारा बच्चों को तिरंगे की महिमा से अवगत करवाते हुए प्रश्न पूछे गए जिनका सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । श्हर घर तिरंगाश् कार्यक्रम की मुहीम पर प्रिंसीपल श्रीमती किरण राठौड़ द्वारा सभी को अपने घर में तिरंगा फहराने के बारे में बताया गया और साथ ही राष्ट्र का सम्मान बढ़ाने वाले ऐसे कार्यक्रम संचालित करने के लिए राजेश दादरी व टीम का आभार व्यक्त किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं