काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर की विकास समिति की बैठक का आयोजन किया

0
124

हनुमानगढ़। जंक्शन देवभूमि में श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति द्वारा संचालित काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर की विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया व साथ ही मंदिर स्थापना से लेकर आज दिन तक मंदिर में सेवा करने वाले मुख्य पुजारी के रूप में पंडित ओम प्रकाश शास्त्री को विदाई दी गई। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक, पार्षद गौरव जैन, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से आशीष पारीक, शिक्षाविद बाबूलाल जुनेजा, भीष्म कौशिक,  श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष अश्वनी नारंग ने पंडित ओम प्रकाश शास्त्री का माला पहनकर पगड़ी पहनकर अभिनंदन किया। ज्ञात रहे कि पंडित ओम प्रकाश शास्त्री ने स्वयं पारिवारिक कारणों से मंदिर में सेवा देने में असमर्थता जाहिर की थी, जिसके पश्चात मंदिर समिति द्वारा पंडित ओमप्रकाश शास्त्री को ससम्मान विदाई दी गई।

श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति के अध्यक्ष अश्वनी नारंग ने बताया कि पंडित ओम प्रकाश शास्त्री के सानिध्य में मंदिर में अनेकों धार्मिक अनुष्ठान का सफल आयोजन किया गया उनकी सेवाओं के लिए मंदिर समिति सदैव इनकी आभारी रहेगी। अभिनंदन समारोह के पश्चात मंदिर विकास पर चर्चा की गई। श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति के सचिव महावीर शर्मा ने शहर के गणमान्य नागरिकों को मंदिर में हो रहे निर्माण के विकास के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि मंदिर में सत्संग हॉल का निर्माण पूरी तरह पूर्ण हो चुका है और लंगर हॉल का निर्माण प्रगति पर है जल्द ही लंगर हॉल का निर्माण पूर्ण हो जाएगा, जिसके पश्चात भव्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन होगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष रामचंद्र बाघला, सहसचिव चिमन मित्तल, अनिल शर्मा, विजय भूतना, रत्तीराम शाक्य, सुरेंदर गाड़ी, सुरेश गुप्ता, महेश लकेसर, उपसमिति संरक्षक साहबराम करड़वाल, सचिव नरेश बाघला, कोषाध्यक्ष सुनील मिड्ढा, अमित जैन, ओम पारीक, सुशील पारीक सहित समिति के अन्य सदस्य व शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।