बुध पूर्णिमा पर विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया

0
111

हनुमानगढ़। निकट गांव जडावाली में डॉ अंबेडकर नवयुवक संघ शाखा जडावाली द्वारा 19 एलएलडब्ल्यू में बुध पूर्णिमा पर विशाल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। देर रात तक उत्सव का माहौल रहा। कार्यक्रम के तहत श्रद्धालुओं ने महात्मा बुध के चित्र के समक्ष दीपोत्सव पुष्प अर्पित कर बुध वंदना की गई। चहुंओर बुद्धं शरणं गच्छामि की गूंज रात एक बजे तक होती रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम एकलव्य आश्रम के बच्चों द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरुआत टीम अंबेडकर संघ हनुमानगढ़  के  अध्यक्ष नारायण नायक, जिलाध्यक्ष विनोद कंडा, पूर्ण सिंह ,हेमचंद मांडिया, राम पाल जाटव बलकेश जी सुमन श्रीराम रागेरा मानसिंह जाटव,फूलचंद जिनागल, गीता बौद्ध एवं हैप्पी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर विश्व कल्याण की कामना की। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नाटिका के माध्यम से महात्मा बुध का संदेश आमजन तक पहुंचाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवयुवक संघ जिलाध्यक्ष नारायण नायक न  कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आने वाली युवा पीढ़ी में हमारे संस्कारों के प्रति जागरूकता रहती है।

उन्होने कहा कि अपने ज्ञान और शिक्षा से भगवान बुद्ध ने संपूर्ण विश्व को सत्य, अहिंसा, शांति और मानव धर्म का संदेश दिया। उनके विचार हमें मानवता और परस्पर सद्भाव के पथ पर निरंतर चलते रहने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। मंच संचालन दलीप गुडडेसर ने किया। ग्राम इकाई अध्यक्ष राकेश कुमार संरक्षक राजकुमार मेहरा ने आए हुए अतिथियों का उस माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर मौके पर ग्राम इकाई जंडावाली 19 एलएसडब्ल्यू टीम ग्राम इकाई अध्यक्ष अध्यक्ष राकेश कुमार राजकुमार मेहरडा दिलीप गुडडेसर भागीरथ बृजलाल महावीर मदनलाल ग्रामीण कई जोड़िकीयां संदीप चालिया जगदीश नायक सुभाष लावा मदन नायक बृजलाल भूराराम महेरड़ा प्रवीण भरतराम आदि व भारी संख्या में समस्त ग्रामवासी की भारी संख्या में मातृशक्ति युवा बुजुर्गमौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।