जांगिड़ धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया

0
146

हनुमानगढ़। राष्ट्रवादी युवा मोर्चा हनुमानगढ़ द्वारा निकट गांव कोहला की जांगिड़ धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, पंचायत समिति उपप्रधान कालूराम गोदारा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक जस्साराम बॉस, श्रम कल्याण अधिकारी अमरचंद लहरी, भाजपा युवा नेता देवेन्द्र पारीक, सरपंच नेतराम कांटीवाल, सिंधी समाज के अध्यक्ष खजानचंद शिवनानी, समाजसेवी ब्लड़ मैन ऑफ इंडिया अमर सिंह, समाजसेवी नंदकिशोर पप्पी सहित अन्य अतिथियों ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र तालणियां कोहला ने की। कार्यक्रम की शुरुआत पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने स्वयं रक्तदान कर की। आयोजन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र तालणियां ने बताया कि राष्ट्रवादी युवा मोर्चा द्वारा गांव के युवाओं को एक कर प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर में कोहला गांव के अलावा आस पास के गांवों व टाउन जंक्शन के युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने राष्ट्रवादी युवा मोर्चा द्वारा लगाये उक्त रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे रक्तदान शिविर का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। ताकि लोगों में रक्तदान को लेकर भावना जगे तथा रक्तदान करने के लिए और भी लोगों को प्रेरित करें। हर व्यक्ति को प्रत्येक 6 महीने में रक्तदान करना चाहिए।

इससे जरूरतमंद लोगों की जान बचती भी है। साथ ही रक्तदाता को शारीरिक दृष्टिकोण से भी काफी फायदा होता है। पंचायत समिति उपप्रधान कालूराम गोदारा ने कहा कि युवा रक्तदान करने के लिए आगे आएं। रक्तदान करने से किसी प्रकार की शारीरिक परेशानी नहीं होती है। खासकर युवा रक्तदान खुद करें और अपने दोस्तो को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें। रक्तदान से बड़ा दान कुछ भी नहीं है। लोगों द्वारा दिया गया रक्त किसी की जिंदगी बचा सकती है। इसलिए सभी को मिलकर रक्तदान करना चाहिए। शिविर में 135 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। रक्तदान शिविर को सफल बनाने के संरक्षक दीपक जोईया, कोहला अध्यक्ष पवन कुमार, उपाध्यक्ष गुरमुख सिंह, सचिव अजय सिंह शेखावत, महासचिव गोविंद चारण, कोषाध्यक्ष सुभाष यादव, संगठन सलाहकार समरजीत सिंह, मीडिया प्रभारी प्रदीप भुवाल, सदस्य इकबाल खान, सुभाष भाट, राम वर्मा, मदन शेखावत, नंद किशोर, विजय तालणिया, मुकेश यादव, पुनित सैन, राज बरोटिया, शिशुपाल, रवि मेहरा, वेदप्रकाश नैण, मोहन सरां, मनीष सुथार, मुकेश तालणिया, दीनदयाल, अंजु मुंखर्जी, अजय, गुरप्रती पहलवान, हरविन्द्र, बुटा भुलर, पवन शोरगर, राजु राय का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।