राजकीय सेवा में चयनित युवाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया

0
84

हनुमानगढ़। टाऊन कि मुस्लिम धर्मशाला में आज मुस्लिम जनकल्याण विकास समिति हनुमानगढ़ द्वारा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थी, खिलाड़ी,समाज के जनप्रतिनिधि व राजकीय सेवा में चयनित युवाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद मुस्ताक अली टाक,मुख्यतार अली खोखर,मददअली जोईया,रमजान खान थे व कार्यक्रम कि अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सदीक महोम्मद व संयोजक महबूब अली ने कि । इस मौके पर समिति सचिव आमीन नागरा ने बताया मुस्लिम जनकल्याण विकास समिति द्वारा पहली बार मुस्लिम समाज के वर्ष 2023-24 में  प्रतिभावान 12वी कक्षा में 75 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले 13 विद्यार्थी,राजकीय सेवा में चयनित 11 प्रतिभा व खेलकूद,विज्ञान व सिनेमा जगत में 3 होनहारों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय  स्तर पर समाज का नाम रोशन करने वाले समाज के युवाओं को समिति द्वारा नगद पुरस्कार,प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर अतिथियो द्वारा सम्मानित किया । इस मौके पर समाज के 6 वार्ड पार्षदों को भी समिति द्वारा माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया ।

इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि पहली बार समिति द्वारा बहुत ही अच्छा  कार्य किया है इस से आने वाली भावी पिढी में बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होगी और आगे बढ़ने का जज्बा पैदा होगा । कोषाध्यक्ष असलम खान ने बताया की समिति समाज हित में सभी समाज के लोगों को साथ लेकर आगे भी कार्य करती रहेगी । समिति अध्यक्ष सदीक मोहम्मद ने कहा समिति का गठन पिछले वर्ष समाज के उत्थान व समाजिक कार्यो के लिये किया गया है जिसका पहला बड़ा कार्यक्रम आज आप सब के सहयोग से किया गया है आगे भी इसी प्रकार आप सब के सहयोग से किये जाते रहेगे । इस अवसर पर समाज के एडवोकेट शराफत अली,एडवोकेट जाकिर हुसैन,ईशाक खान,कारी अहमद जिया,मौलाना रमजान खान, असलम खान व अन्य समाज लोगो ने अपने अपने विचार रखे । कार्यक्रम का सफल संचालन ईशाक चायनाण ने किया । इस मौके पर समिति सह सचिव नबाब अली,मो.ताहीर,मो.खलील,शकील मोहम्मद,युसुफ खान,मो. इमरान,फिरोज पठान,फारूक खान,अमजद खान,फरियाद अली, रहमान खान आदि उपस्थित थे । अंत में सचिव आमीन नागरा ने आये हुए सभी समाज के लोगों का धन्यवाद प्रकट किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।