नवचयनित अधिकारियों व प्रतिभाओं का अभिनंदन समारोहा का आयोजन किया

210

हनुमानगढ़। महाराजा अग्रसैन भवन हनुमानगढ़ में श्री प्रजापति धर्मशाला समिति द्वारा कुम्हार समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह व नवचयनित अधिकारियों व प्रतिभाओं का अभिनंदन समारोहा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आईएएस शुभम नोखवाल, वैज्ञानिक रजनी वर्मा थे। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर व राष्टगान के साथ की। समिति के अध्यक्ष रामदयाल लिम्बा ने बताया कि कार्यक्रम में 10 वीं 12 वीं कक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम प्रापत करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार बीए, एमए, उच्च शिक्षा, नवचयनित अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रतियोगी परिक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम देने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। अभिनंदन कार्यक्रम में श्रीगंगानगर से आईएएस शुभम नोखवाल, एयरो स्पेस इंजीनियर सुश्री रजनी वर्मा को भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया। ज्ञात रहे कि शुभम नोखवाल ने यूपीएससी की परीक्षा में 321 वां रैक प्राप्त कर समाज व क्षेत्र का नाम रोशन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इन्द्राज नोखवाल ने आह्वान किया कि इस क्षेत्र का जो बच्चा प्रोपर आईएएस चयनित होगा उसे इनाम स्वरूप एक लाख रूपये वह अपनी और से देगे। प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रतिभाओं के प्रोत्साहन में अहम भूमिका निभाते हैं।

किसी भी समाज की प्रगति उसकी एकता व शिक्षा में निहित होती है इसलिए समाज को शिक्षा के क्षेत्र में और प्रगति करनी चाहिए। उन्होने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान की दिशा में समाज की ओर से उठाए गए कदम की सराहना की। वक्ताओं ने बेटियों को बचाने व पढ़ाने पर भी बल दिया। उन्होने हनुमानगढ़ में युवाओं को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए कार्य कर रही सावित्री बाई फुले आश्रम हनुमानगढ़ टीम की सराहना करते हुए कहा कि उक्त टीम को किसी भी तरह की आवश्यकता होगी तो पूरा समाज इनके साथ खड़ा रहेगा।

वैज्ञानिक रजनी वर्मा व आईएएस शुभम नोखवाल को  सावित्रीबाई फुले आश्रम  सदस्य नियुक्त किया गया। कार्यक्रम को इन्द्राज नोखवाल, मान सिंह सारड़ीवाल, भगवान छिम्पा, मांगेराम सुथार, रामदयाल लिम्बा, शकुन्तला वर्मा, गुरमेल सिंह औलख, प्रहलाद टाक, सीतराम टाक, सुनील सिंगाठिया, गणेेश कुमार दादरवाल, हरदत्त नोखवाल, तहसीलदार हरीश टाक, सीताराम टाक, मुकेश लुहानीवाल, सत्य रतिवाल, सुरेन्द्र जलन्धरा ने सबोधित किया। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वीरेन्द्र छापोला व आरके वर्मा ने किया। आयोजन समिति सदस्य मनीराम कारगवाल ने ओय हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति सदस्य मनीराम कारगवाल, कृष्ण सिंहमार, कृष्ण सेवटा, रामनिवास किरोड़ीवाल, लिच्छराम नंदीवाल, अंनतराम ढुढाड़ा, राजपाल ढुढ़ाड़ा, गुरतेज सिंह माहर, औकार निराणिया, कालूराम निराणिया, लीलाधर टाक, ज्ञानचंद बासनीवाल, मनोहर लाल, रामस्वरूप खटौड़, पवन सिंहमार, योगेश कुमावत, रामदयाल गेदर, गुरप्रीत सिंह अक्कू, विनोद सेवटा, कृष्ण नोखवाली, रामकिशन माहर, जितेन्द्र छापोला, रामकुमार टाक, कालूराम निराणिया, पवन सिंहमार, गणेश दादरवाल, अंनतराम कुचेरिया आदि का सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।