टॉपर रहे बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया

0
174

 लिटिल हार्ट की भूमि बनी दसवीं की टाउन टॉपर आज लिटिल हार्ट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हनुमानगढ़ टाउन में कक्षा 10 में टॉपर रहे बच्चों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया विद्यालय के कक्षा 12वीं आर्ट्स साइंस तथा कक्षा दसवीं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु संस्था प्रधान दया गोयल द्वारा बच्चों एवं टीचर्स को बधाई दी गई विद्यालय की छात्रा भूमि दादरी ने 95.50% अंक लेकर टाउन टॉपर बनी इसके अलावा विद्यालय के छात्र हिमांशु ने 93.50%अंक लेकर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया हिना 90 .83%कनिष्का 90.83%गायत्री 90. 67%. रोशनी 90% हरमन 87.17% ऋतिक 83.83% दीपक 83%,खुशी 81% वीरेन 82% भावेश 81% उदिता 80%  नितिन 80% विद्यालय डायरेक्टर विकास गोयल ने बताया कि इस वर्ष 10वीं परीक्षा में विद्यालय के के 31 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का माला व साफा पहनाकर विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया

बच्चों को नियमित अध्ययन एकाग्रता और समय संयोजन समर्पण आदि के महत्व के बारे में बताया तो था आने वाली कक्षाओं में विषय का चुनाव अपनी अभिरुचि के आधार पर लेने का आह्वान किया और विद्यालय के टॉपर विद्यार्थियों ने अपने अच्छे परीक्षा परिणाम का श्रेय विद्यालय के स्टाफ की मेहनत वह अनुभवी प्रबंधन द्वारा उचित मार्गदर्शन तथा अपने माता पिता को दिया विद्यालय प्रबंधन द्वारा भविष्य में भी बच्चों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने हेतु शुभकामनाएं दी गई साथ ही साथ विद्यालय मैं प्रवेश लेने वाले कक्षा 11 के बच्चों को दसवीं में 90% से अधिक अंक वालों को 5100 , 80 से अधिक 3100 70 से अधिक ₹2100 की स्कॉलरशिप प्रदान की गई इस अवसर पर विद्यालय शिक्षिका श्रीमती अंकिता गीता महेश शर्मा टीनू हेमंत श्वेता सौरभ रूबीन व ज्योति  उपस्थित रहे मंच का संचालन हिम्मत सिंह ने किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।