अपना घर वृद्ध आश्रम में भजन संध्या का आयोजन किया

150

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा टाउन स्थित अपना घर वृद्ध आश्रम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव से परिवार थे । राष्ट्रीय युवक परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाता है,भजन संध्या शाम 6 बजे से प्रभु इच्छा तक  परिषद की सचिव गायत्री भार्गव के नेतृत्व में कि गई ।  भजन संध्या में कलाकारों द्वारा बाबा के सुंदर-सुंदर भजन गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया । भजन संध्या के पश्चात वृद्ध आश्रम में उपस्थितों बुजुर्गों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई । इस मौके पर आर डी जुनेजा, राजेश वर्मा, गंगाराम, वीरेंद्र जैन,राम लुभाया तीना, महावीर पंचारिया, इंद्रजीत कालवा, गोपी किशन स्वामी, कुंरड़ाराम, रामकुमार सेवटा, रामकुमार कांवलिया, दिनेश शर्मा आदि उपस्थित है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।