आईवीएफ सेंटर पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया

0
17
हनुमानगढ़। चिकित्सा क्षेत्र में हनुमानगढ़ नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है इसी के तहत हनुमानगढ़ टाउन के अपेक्स हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर पर 15 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें अमेरिका से डॉक्टर राशद फदाह हनुमानगढ़ पहुंचे। हनुमानगढ़ टाउन के अपेक्स हॉस्पिटल एंड आईवीएफ सेंटर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनीषा मेहता के निर्देशन में 15 दिवसीय गायनी एवं आईवीएफ प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के समापन पर डॉक्टर राशद फदाह का हनुमानगढ़ के चिकित्सकों द्वारा माला पहनाकर अभिनंदन किया।  वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर राजकुमार मेहता(लैप्रोस्कोपिक सर्जन) ने कहा कि अत्याधुनिक चिकित्सा का प्रशिक्षण देना उनका शौक है। उन्होंने कहा कि ज्ञान देने से ज्ञान बढ़ता है और इसी कारण वह अपने जूनियर को प्रशिक्षण देना पसंद करते हैं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि विदेश से चिकित्सक हनुमानगढ़ में चिकित्सा का प्रशिक्षण लेने आ रहे हैं। ज्ञात रहे कि हनुमानगढ़ टाउन के अपेक्स हॉस्पिटल में अत्याधुनिक मशीनों से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है, जिसको लेकर विदेश से चिकित्सा के प्रशिक्षण प्राप्त करने हनुमानगढ़ आ रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।