देश के नाम एक रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

0
106

हनुमानगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत देश के नाम एक रंगोली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन आयोजित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की रिमझिम पुत्री योगेश कुमार स्वामी ने भाग लिया। रिमझिम ने देश के नाम रंगोली सजाओ प्रतियोगिता में भाग लेकर सुंदर रंगोली सजाई।  रिमझिम ने बताया यह प्रतियोगिता ऑनलाइन हुई थी जिसमें मैंने ऑनलाइन रंगोली बनाई थी औऱ संस्कृत मंत्रालय भारत सरकार को भेजी। उक्त प्रतियोगिता का परिणाम अब आने पर मुझे जिला स्तर पर प्रथम स्थान मिला। प्रथम स्थान मिलने पर संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला स्तर का प्रथम पुरस्कार के रुप में दस हजार रूपये ऑनलाइन बैंक खाते में भेजें, इसी प्रकार  दूसरे स्थान पर रहने वाले अभ्यार्थी को 5000 रुपये व तृतीय स्थान पर रहने वाले अभ्यार्थी को 3000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया । रिमझिम ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिता होती रहे तो बच्चों का मानसिक व देश की प्राचीन धरोहर से रूबरू होने का अवसर मिलता है। इस मौके पर रिमझिम ने संस्कृत मंत्रालय भारत सरकार का धन्यवाद दिया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।