स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

0
111

हनुमानगढ़। पुलिस सहायता संगठन  द्वारा शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस पर आयोजित द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन टाउन पंचायती धर्मशाला में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति सुमित रणवा, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, आकाशदीप धालीवाल, पुरोहित ब्लड बैंक से डॉ विष्णु पुरोहित, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ निशांत बतरा, पंचायत समिति उप प्रधान कालूराम गोदारा, पंचायती धर्मशाला अध्यक्ष महेंद्र शर्मा, निजी बस आपरेटर संघ के अध्यक्ष पवन कोचर, बलकरण सिंह बराड़ थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों ने शहीद ए आजम भगत सिंह के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद सभापति सुमित रणवा ने कहा कि भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं एक विचारधारा है जो आज भी इंकलाब के नारे के साथ हम सभी में ऊर्जा पैदा करती है।

रक्तदान शिविर में युवाओं का उत्साह देखने लायक था। शिविर में अनेको युवाओं ने पहली बार रक्तदान किया। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने पुलिस सहायता संगठन द्वारा आयोजित उक्त रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नहीं है। आधुनिक युग में हर चीज मशीनों के द्वारा बन सकती है परंतु रक्त एक ऐसी चीज है जो मानव शरीर में बनता है और एक व्यक्ति के रक्तदान करने से अनेकों लोगों की जीवन को बचाया जा सकता है। उक्त शिविर में लाइफ लाइन ब्लड बैंक ने अपना सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस सहायता सगठन जिला अधयक्ष भीमसेन उपाधयक्ष लखवीर सिंह, महासचिव विनोद कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, अभिषेक कुमार, सुरेन्द्र भामभू  राजेश जागिड, दीपक,, हरीश शर्मा  कुलदीप, कृष्ण छाबडा ने अतिथियों का समृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।