कृषि उपज मण्डी समिति की प्रथम बैठक का आयोजन

0
129

हनुमानगढ़। सोमवार को कृषि उपज मण्डी समिति डबली राठान के सभाकक्षा में नवगठित कृषि उपज मण्डी समिति की प्रथम बैठक का आयोजन श्रीमान जिला कलक्टर हनुमानगढ़ एवं श्रीमान निदेशक, कृषि विपणन निदेशालय राजस्थान जयपुर के के आदेशानुसार प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति डबली राठान (उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट, हनुमानगढ़) की बैठक सूचना 1048-1054 दिनांक 05.09.2023 के अनुसार किया गया। बैठक में राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 21.07.2023 के अनुसार मनोनित सदस्य/सम्बधित अधिकारी निम्नानुसार उपस्थित हुए। इस बैठक की अध्यक्षता श्रीमान प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति डबली राठान (उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्टेªट, हनुमानगढ़) द्वारा की गई।

बैठक में मनोनीत सदस्यगण संतोष पत्नी श्री विनोद कुमार, डबलीराठान, आदराम पुत्र लेखराम, डबलीवास चुगता, बलदेव सिंह पुत्र बन्ता सिंह, 10 एमओडी, चन्द्रकला पत्नी बालचन्द्र, डबलीवास पैमा, दाखा देवी पत्नी रामप्रताप, डबलीवास चैना, साधु सिंह पुत्र हरनाम सिंह, डबलीवास मिढ्ढा रोही, भीम सैन पुत्र श्री दौलतराम, डबलीराठान, रामलाल पुत्र श्री पतराम, डबलीवास चैना, विनोद कुमार चौधरी, माननीय विधायक, हनुमानगढ़, महेन्द्र पुत्र श्री बलराम, डबलीवास पैमा, बेअन्त कौर पत्नी श्री महेन्द्र पाल ग्राम पंचायत डबलीवास मौलवी मौजूद थे। सर्वप्रथम प्राधिकृत अधिकारी (निर्वाचन) कृषि उपज मण्डी समिति डबलीराठान द्वारा उपस्थित मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलवाई। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद हेतु एक-एक ही नामांकन पत्र प्राप्त होने के कारण अध्यक्ष पद हेतु चन्द्रकला ज्याणी, डबलीवास पैमा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उपाध्यक्ष पद हेतु भी एक ही नामांकन पत्र प्राप्त होने के कारण भीमसैन सिहाग, डबलीराठान को उपाध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। सभी के हस्ताक्षर करवाये गये।अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।