हनुमानगढ़। भाजपा द्वारा आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ संपर्क अभियान के दौरान विधानसभा हनुमानगढ़ की स्वयं सहायता समूह सखी सम्मान समारोह का आयोजन पंचायत समिति सभागार हनुमानगढ़ टाउन मे किया गया। राजीविका ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर निर्मला कंवर ने राजीविका के माध्यम से होने वाले लाभ व इसकी कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री विकास गुप्ता, सुमन चावला, पूर्व भाजपा जिला मंत्री मंजू शर्मा, शक्ति वंदन कार्यक्रम के जिला संयोजक दलीप बेनीवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भागीरथ सुथार, मंडल अध्यक्ष गोरा सिंह कंबोज व विकास शर्मा,मंडल महामंत्री कपिल महला, विजय सिंह राठौड़, राम कक्कड़, इंद्र निनानिया, विधानसभा विस्तारक सोहन सिंह राठौड़, सीता स्वामी ,मांगीलाल सुथार, श्योपत स्वामी, पूनम कश्यप रहे। विकास गुप्ता ने कहा कि देश के निर्माण में महिलाओं की भूमिका सदैव ही महत्वपूर्ण रही है।घर से लेकर बाहर तक महिलाएं मैनेजमेंट करने का काम ही करती हैं। विकास गुप्ता ने केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला व कहा कि अपने साथ-साथ जो लोग योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं उन्हें भी लाभ दिलाने का हमें काम करना चाहिए। समारोह को संबोधित करते हुए सुमन चावला ने महिलाओं के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताया।
मंजू शर्मा ने कहा महिलाएं आज हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है महिलाओं की बुद्धि का लोहा पूरा विश्व मानता है। दिलीप बेनीवाल ने बताया कि नमो ऐप के माध्यम से केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के बारे में घर बैठे ही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उनका लाभ ले सकते हैं। अच्छा काम करने वाली राजीविका सखियों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में राजीविका आरपीआरपी श्रीमती बाला सेन, श्रीमती सुमन बाला, श्रीमती भागवती शर्मा, श्रीमती धर्मवती, श्रीमती कांता, श्रीमती सुशीला, श्रीमती निर्मला देवी, राजीविका एलआरपी विक्रम कुमार, राजीविका एआरपी आशीष कुमार,संदीप कुमार,गुरविंदर कौर,गगनदीप कौर आदि सैकड़ो राजीविका कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सखी सम्मान समारोह कार्यक्रम का मंच संचालन राजीविका एलआरपी अनिल कुमार ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।