विज्ञान और कला प्रदर्शनी का आयोजन

118

स्थानीय डी ए वी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़ टाउन में विज्ञान व कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री रणवीर शर्मा और एन.एम. लॉ कॉलेज के प्राचार्य श्री सीताराम जी थे । दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ।निर्णायक मंडल में व्याख्याता श्री सुनील सिंह (जीएसएसएस अरियांवाली) और श्री रविंद्र कुमार (एमजीजीएस ) थे। इस आयोजन में शांतिनिकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भादरा के प्राचार्य श्री धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। अभिभावको ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों के द्वारा बनाए विभिन्न प्रकार के मॉडल और प्रोजेक्ट की प्रशंसा की। विज्ञान प्रदर्शनी में अनेकों मॉडल प्रस्तुत किए गए जिनमें चंद्रमा की सतह पर इतिहास रचने वाली भारतीय चन्द्रयान – 3 सोलर सिस्टम, वाटर हार्वेस्टिंग, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ग्रीन एनर्जी, वोल्केनो ह्यूमन हार्ट, हाइड्रोपावर प्लांट, स्वचालित रोबोट और थर्मल पावर प्लांट जैसे मॉडल प्रस्तुत किए ।प्रदर्शनी में प्रस्तुत कलाकृतियों ने भी लोगों का मन मोह लिया। विभिन्न प्रकार की पेंटिंग्स और कलाकृतियों आकर्षण का मुख्य केंद्र रही जिनमें चित्रकला, बोहाकला, मधुबनी और मिरर आर्ट, जूट आर्ट मुख्य थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।