हनुमानगढ़। युवाओं में बढ़ते नशे के प्रति जागरूकता पैदा करने और राजकीय कर्मियों के कार्य तनाव को कम करने के उद्देश्य से आयोजित प्रोफेशनल क्रिकेट लीग कप 2024 ने जिले में खेल भावना को एक नई दिशा दी। यह प्रतियोगिता वाणिज्यिक कर विभाग, सिटी सेंटर मार्केट और एसकेडी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में एसकेडी विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित की गई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय और विशिष्ट अतिथि जीएसटी विभाग के उपायुक्त सुमित शेखावत, एसकेडी विश्वविद्यालय के चौयरमैन दिनेश जुनेजा, संस्थापक बाबुलाल जुनेजा, डॉ. गिरीश चावला, गजेन्द्र दाधीच, ओम सोनी, अरविन्द सोनी थे। आयोजन समिति सदस्य रवि दाधीच ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता की थीम नशे को छोड़ो, खेलों से नाता जोड़ो जो समाज में सकारात्मक बदलाव का संदेश देती है। उक्त प्रतियोगिता में कुल छह राजकीय विभागों की टीमों ने इस लीग में भाग लिया। इसमें इनकम टैक्स, मंत्रालयिक कर्मचारी, पुलिस प्रशासन, जीएसटी विभाग, बैंक और बिजली बोर्ड की टीमें शामिल थीं। लीग में खेले गए रोमांचक मुकाबलों के बाद फाइनल में मिनिस्ट्रियल इलेवन और जीएसटी विभाग की टीमों ने प्रवेश किया।
फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिनिस्ट्रियल इलेवन ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि जीएसटी विभाग उपविजेता रहा। समापन समारोह का आयोजन भव्य रूप से किया गया। मुख्य अतिथि प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय और विशिष्ट अतिथि जीएसटी विभाग के उपायुक्त सुमित शेखावत, एसकेडी विश्वविद्यालय के चौयरमैन दिनेश जुनेजा, संस्थापक बाबुलाल जुनेजा, डॉ. गिरीश चावला, गजेन्द्र दाधीच, ओम सोनी, अरविन्द सोनी ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। विजेता टीम को ₹11,000 नगद और ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम को ₹5,100 नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।