एनएसएस के एक दिवसीय कैंप का आयोजन।

0
109

शाहपुरा शाहपुरा राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत एनएसएस के एक दिवसीय कैंप का आयोजन हुआ ।कार्यक्रम के अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ.के.एल. मीणा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की ।प्राचार्य ने कार्यक्रम के प्रारंभिक सत्र में समस्त छात्र-छात्राओं को कैंप का उद्देश्य और महत्व बताया। कार्यक्रम अधिकारी सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में समस्त स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय की स्वच्छता का कार्य किया गया।जिसके अंतर्गत कक्षा-कक्षोंकी सफाई की गई तथा महाविद्यालय के परिसर के सौंदर्यीकरण और स्वच्छ वातावरण निर्माण हेतु गड्ढे खोद कर पाम के वृक्ष लगाए गए तथा गोद ली गई बस्ती मानपुरा में भी सफाई का कार्य तथा अनावश्यक घास आदि हटाकर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया गया ।जलपान के बाद कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को साझा किया और स्वच्छ भारत थीम पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया ।कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के संकाय सदस्य सुबोध कुमार शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सहायक आचार्य ज्योति रानी रिठोदिया द्वारा छात्रों के चारित्रिक विकास पर बल देते हुए समाज तथा देश निर्माण में स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की। ममता सिंधी ने राष्ट्र सेवा योजना के गीत से सभा को मंत्रमुग्ध किया और पवन कुमार गर्ग तथा कैलाश ने भी अपने विचार रखें ।उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के ऋतुराज टोंग्या,राजकुमार मीणा, मानसिंह राणावत आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।