बारहठ महाविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण माह पर आयोजित की कार्यशाला

0
42

शाहपुरा शाहपुरा श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पोषण माह पर कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला के विषय की भूमिका कार्यक्रम प्रभारी अधिकारी प्रो.तोरन सिंह ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि हमें बच्चे किशोरियाँ गर्भवती महिलाएँ एवं धात्री महिलाएँ के पोषण पर ध्यान देना होगा तभी जाकर सही पोषण और देश रोशन हो सकेगा। प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा ने स्वयंसेवकों को बताया कि पोषण से सम्बन्धित हमें जनजागृति लानी होगी इसके लिए महाविद्यालय स्तर पर पोषण पोस्टर प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित करेंगे.

साथ ही बताया कि सभी विद्यार्थियों को नियमित रूप से आयरन की गोली एवं वर्ष में दो बार एल्बेण्डाज़ोल की गोली लेनी चाहिए और खाना खाने से पहले एवं शौच जाने के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोने चाहिए और व्यक्तिगत साफ-सफाई और स्वच्छता की आदत डालनी चाहिए। कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. हंसराज सोनी ने पोषण से सम्बन्धित प्रधानमंत्री पोषण योजना एनीमिया मुक्त भारत अभियान मध्याह्न भोजन योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तृत जानकारी दी। भूगोलवेत्ता प्रो. अतुल कुमार जोशी ने स्वयंसेवकों को पोषण वाटिका बनाने हेतु प्रेरित किया ताकि जैविक रूप से घरेलू सब्जियों और फलों के माध्यम से पोषण की आपूर्ति की जा सके।कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शंकर लाल चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था प्रो.धर्मनारायण वैष्णव ने की। इस अवसर पर सभी संकाय सदस्यों ने मिलकर एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।