राष्ट्रीय समूहगान (उत्तरप्रांत) प्रतियोगिता का आयोजन

0
59

हनुमानगढ़। भारत विकास परिषद के द्वारा राष्ट्रीय समूहगान (उत्तरप्रांत) प्रतियोगिता का आयोजन लाडनू में समपन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता में उत्तर प्रांत की 10 टीमों ने भाग लिया। जिसमें हिन्दी व संस्कृतगान प्रतियोगिता हुई। इसमें हनुमानगढ़ से एसआरएम इन्टरनैशनल स्कूल नगर इकाई की टीम ने बाजी मारते हुए उत्तरप्रांत की ट्रॉफी पर कब्जा बरकरार रख प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 8 छात्राओं ने अनुष्का, यामिनी ढाका, धानी ढाका, दिव्या, आलिया, हितेषी अरोड़ा, प्रत्युषा स्वामी, दक्षयाणी ने संगीत अध्यापक गुलशन अरोड़ा के संगीत निर्देशन में बहुत अच्छी प्रस्तुति दी। विजेता टीम 5 नवम्बर को डीडवाना रिजनल स्तर पर समूहगान प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जायेगी। लाडनू कार्यक्रम में भारत विकास परिषद नगर इकाई हनुमानगढ़   अध्यक्ष राजेंद्र स्वामी, समूह गान प्रकल्प प्रभारी भारतेंदु सैनी, प्रांतीय संगठन मंत्री ओम बिजारणियां, प्रांतीय सम्पर्क प्रमुख कपिल कालड़ा, रामनिवास मांडण, सचिव दीपक कटारिया, अनिल कौशिक, पवन सरावगी, स्कूल प्रिंसीपल जयवीर शर्मा, अध्यापिका पूजा शर्मा, ज्योती शर्मा, लक्ष्य, पंकज का विशेष सहयोग रहा। मंगलवार को विजेता टीम का विद्यालय व भारत विकास परिषद स्थानीय शाखा द्वारा विद्यालय में स्वागत व अभिनंदन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।