अखिल भारतीय धाणका आदिवासी समाज समिति की बैठक का आयोजन

0
134
हनुमानगढ़। अखिल भारतीय धाणका आदिवासी समाज समिति की बैठक का आयोजन धाणका धर्मशाला में किया गया। बैठक में समिति के विस्तार व समाज के उत्थान के एजेण्डों पर चर्चा की गई। इसी के साथ अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र पर राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा मौखिक रूप से बंद किये गये है, उस पर संघर्ष कर जाति प्रमाण पत्र प्रक्रिया शुरू करने के प्रयास किये जायेगे। अखिल भारतीय धाणका अािदवासी समाज समिति के प्रदेशाध्यक्ष रमेश डाबला व प्रदेश प्रभारी सेवाराम नागर ने समाज के सभी उपस्थिति सदस्यों की सहमति से फुलचंद किराड़ को जिला प्रभारी व नाथी बाई को हनुमानगढ़ महिला जिलाध्यक्ष नियुक्ति किया।
इसी के साथ जिलाध्यक्ष बालकृष्ण इन्दौरा ने धर्मपाल लुगरिया को जिला कोषाध्यक्ष, वीरू सिंह बागड़ी को उपाध्यक्ष व संजय लुगरिया को जिला कार्यकारणी सदस्य बनाया। सभी निवनियुक्ति पदाधिकारियों का समाज के सदस्यों द्वारा माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने समाज के सदस्यों को आश्वस्त किया कि समाज हित में सभी सदस्य संघर्ष करेगे और लम्बे समय से जाति प्रमाण पत्र बनने की समस्या के निराकरण के लिए विधायक, मंत्री व मुख्यमंत्री से मुलाकात की जायेगी। इस मौके पर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मदन किराड़, जिला महामंत्री विनोद लुगरिया, राजस्थान प्रभारी सेवाराम लुगरिया, पूर्व पार्षद रमेश पेन्टर, रमेश, बालकिशन, मदनलाल, फुलचंद, धर्मपाल, कृष्ण लुगरिया, वीर सिंह, संजय होठला, संजय लुगरिया, विनोद लुगरिया, रमेश बागड़ी, जसवंत पेन्टर, शिवलाल खटक, मोहन किराड़, महेश, बबलु, रमन, विनोद सहित अन्य समाज के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।