दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में झांकियां का आयोजन किया

0
90

हनुमानगढ़ टाउन के श्री सनातन धर्म महावीर दल न्यास द्वारा महावीर दल धर्मशाला में दो दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में झांकियां का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गणेश राज बंसल ने फीता काटकर झांकियां का शुभारंभ किया । इस मौके पर प्रेम रतन पारीक अध्यक्ष श्री सनातन धर्म महावीर दल न्यास ने बताया हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी पर सुंदर-सुंदर मनमोहन झांकियां दिखाई गई झांकियां के शुभारंभ पर विधायक गणेश राज ने झांकियां का अवलोकन करते हुए महावीर दल न्यास की सराहना की । इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां दिखाई गई व बाहर से आये कलाकारों द्वारा राधा कृष्ण नृत्य दिखाया गया, उन्होंने बताया कि रात्रि 12रू00 बजे श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया गया, रंगीन आतिशबाजी, पटाखे चलाए गये व श्री कृष्ण भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर  श्रद्धालुओं में वितरण किया गया । आज नन्द उत्सव मनाया जाएगा । इस मौके पर बालकिशन गोल्याण, प्रहलाद गुप्ता,पवन खदरिया,पवन खुराना,सतीश गर्ग,चांद खदरिया, पार्षद भूपेंद्र नेहरा,मुकेश भार्गव,हेमंत शर्मा, ओम स्वामी,संजय सेन,छगन सेन,परमजीत सिंह,अनिल जैन, महावीर दल न्यास के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।