श्री गुरूगोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर विशाल नगरकीर्तन का आयोजन

0
32

हनुमानगढ़। सरबंसदानी साहिब श्री गुरूगोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में नई खुंजा वार्ड 4 स्थित गुरूद्वारा श्री दशमेश पिता जी द्वारा विशाल पैदल नगरकीर्तन निकाला गया। यह नगरकीर्तन गुरूजी के प्रति श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक था, जिसमें क्षेत्र की संगत और श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
नगरकीर्तन की शुरुआत से पहले प्रधान ठाणा सिंह ने गुरूद्वारा में क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए अरदास की। इसके बाद, उन्होंने नगरकीर्तन में शामिल सभी सेवादारों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इसके पश्चात, नगरकीर्तन की विधिवत शुरुआत पंज प्यारों की अगुवाई में की गई, जिनके साथ संगत भी प्रभु के नाम का जाप करती हुई चल रही थी। नगरकीर्तन में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था, और रास्ते में विभिन्न स्थानों पर भक्तों ने स्वागत किया।
नगरकीर्तन का स्वागत सामाजिक समरस्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाशनाथ उर्फ रामप्रताप भाट और युवा नेता विजय टाक ने विशेष रूप से नगरकीर्तन का स्वागत किया और सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी। नगरकीर्तन के दौरान युवा नेता विजय टाक ने पकौड़ों का अटूट लंगर भी बरताया, जिसे श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। इस लंगर का आयोजन गुरूद्वारा द्वारा किया गया था, ताकि सभी श्रद्धालु न केवल धार्मिक कृत्य में भाग लें बल्कि शारीरिक रूप से भी ताजगी महसूस करें।
प्रधान ठाणा सिंह ने बताया कि 09 जनवरी को गुरूद्वारा साहिब में श्रीअखण्ड पाठों के भोग के पश्चात एक विशाल समागम का आयोजन किया जाएगा। इस समागम में प्रमुख ज्ञानी और पंडित गुरूवाणी का पाठ करेंगे और संगतों को निहाल करेंगे। समागम के दौरान श्री गुरूगोबिंद सिंह जी की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला जाएगा और श्रद्धालुओं को जीवन में धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी जाएगी।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।