हनुमानगढ़। ताज वर्ल्ड अपनी दुनिया एनजीओं द्वारा नशामुक्त राजस्थान, नशा मुक्त हनुमानगढ़ अभियान के तहत 10 दिसम्बर विशाल जागरूकता सेमीनार का आयोजन जंक्शन राजीव गांधी स्टेडियम में किया जा रहा है। उक्त सेमीनार को पंजाबी सिंगर आर नेत व संस्था संस्थापक मोटिवेशनल स्पीकर हंसदीप चौधरी हंसू संबोधित करेगे। उक्त कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक तौर पर स्वीकृती मिल चुकी है। पंजाबी सिंगर आर नेत युवाओं के आईकोन है और वह गीतों के माध्यम से युवाओं को नशें से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगे। संस्थापक हंसदीप चौधरी हंसू ने बताया कि पंजाब व हरियाणा से सटे हुए जिला हनुमानगढ़ में नशा बुरी तरह से अपने पैर पसार चुका है। खास तौर पर हनुमानगढ़ में चिट्टे जैसा भयानक नशे की चपेट में युवा का चुका है।
संस्था द्वारा पिछले 10 वर्षाे से इच्छु युवाओं का नशा छुड़वाने का प्रयास किया जा रहा है जिसका शुल्क संस्था द्वारा अपने स्तर पर अर्जित कर ईलाज करवाया जाता है। इसी के साथ संस्था द्वारा झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे परिवारों के घर बेटी जन्म पर 51 सौ रूपये नगद व नियमित रूप से दूध व घी उपलब्ध करवाना सहित अन्य सामाजिक कार्याे में संस्था अग्रणी है। संस्था की विशेषता है कि संस्था द्वारा किसी भी सामाजिक कार्य की फोटो अथवा वीडिया नही की जाती। उन्होने बताया कि 10 दिसम्बर को सुबह 10 बजे जंक्शन राजीव गांधी स्टेडियम में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे राजस्थान से युवा भाग लेगे। उक्त सेमीनार में एन्ट्री का कोई शुल्क नही रहेगा, सभी युवा निःशुल्क सेमीनार में भाग ले सकेगे। बुधवार को आयोजित बैठक में संस्था के सभी सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी सौपी जा चुकी है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।