हनुमानगढ़। जय श्री राम सेवा, हनुमानगढ़ द्वारा समाज सेवा की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाया गया है। संगठन की ओर से दिव्यांगजनों, वृद्धजनों और विधवा महिलाओं के लिए निःशुल्क पेंशन सत्यापन और परामर्श केंद्र की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सेवा हनुमानगढ़ के गरिमा ई-मित्रा केंद्र, लोहिया स्कूल के सामने, कॉलेज रोड पर संचालित हो रही है।
संस्था के विजय खत्री और राजीव मिश्रा ने जानकारी दी कि जय श्री राम सेवा का उद्देश्य समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्गों की सहायता करना है। इसी कड़ी में पेंशन सत्यापन प्रक्रिया को निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे पात्र लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।
दिव्यांगजनों को सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए गरिमा ई-मित्रा पर एक विशेष परामर्श केंद्र की स्थापना की गई है। इस केंद्र पर सुखराम मेहरड़ा और जसकरण सिंह अपनी सेवाएं दे रहे है। यहां दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं, और रोजगार से संबंधित जानकारियां दी जाएंगी।
ज्ञात रहे कि जयश्री राम सेवा हनुमानगढ़ द्वारा पिछले चार वर्षो से टाउन मानव श्रृंगार पर विशेष योग्यजनों के लिए कंटिंग दाड़ी व डाई की सुविधा निशुल्क चलाई जा रही है।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।