निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर व निःशुल्क जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन

0
108

हनुमानगढ़। गुरूद्वारा शहीद बाबा सुखा सिंह महताब सिंह मेंअमावस के दिहाड़े पर महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर के सहयोग से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर व निःशुल्क जांच व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरूवात क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की अरदास के साथ की गई। शिविर में जत्थेदार बाबा बलवीर सिंह जी मुखी बुढ़ा दल के सानिध्य में बाबा जग्गा सिंह, बाबा जोगा सिंह, मनोहर सिंह, रमेश मुटनेजा, प्रिंस बजाज के सहयोग से लगाया गया। आयोजन समिति सदस्य रमेश मुटनेजा ने बताया कि उक्त शिविर में हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप यादव, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमित गोयल, फिजिशियन डॉ. अमृतपाल सिंह, पेट, आंत व लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. वत्स, मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल चौधरी ने अपनी सेवाएं दी। उक्त शिविर में 272 रोगियों की निःशुल्क जांच व दवा वितरण की गई। उक्त शिविर में ब्लड़ शुगर, ब्लड़ प्रैशर, ईसीजी निःशुल्क की गई। इस मौके पर श्रीअरोड़वंश सभा के उपाध्यक्ष हरविन्द्र सिंह नागपाल हन्नी, सचिव रमेश काठपाल ने ठण्डे मीठे जल की छबील लगाकर तपती गर्मी में प्यासों की प्यास बुझाई। इस मौके पर भोला सिंह, हरीश मिड्ढ़ा का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।