पदोन्नति अधिकारियों का सम्मान समारोह एवं नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन

0
72

हनुमानगढ़। बार संघ हनुमानगढ़ द्वारा पदोन्नति अधिकारियों का सम्मान समारोह एवं नव वर्ष स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मांगो, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार, सीजेएम दीपा शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली की। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों एवं बार संघ कार्यकारणी द्वारा संयुक्त रूप मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम में बार संघ के समक्ष अधिवक्ताओं ने अतिथियों का माला पहनकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली ने कहा कि प्रशासनिक प्रक्रिया के अंदर पदोन्नति एवं स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है। परंतु इस प्रक्रिया में कुछ ऐसे अधिकारी होते हैं जिसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है उनमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मांगो है।

उन्होंने कहा कि सरल स्वभाव के धनी एवं प्रकृति से प्रेम रखने वाले और गीत संगीत के सुरों के धनी संजीव मांगो ने अपने कार्यकाल में अनेकों नये आयाम स्थापित करते हुए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने का काम किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव मांगू ने कहा कि हनुमानगढ़ में बार और बेंच के आपसी प्रेम को देखते हुए 3 साल के कार्यकाल का पता ही नहीं चला। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण के तहत अनेकों जिलों में रहने का अवसर मिला परंतु हनुमानगढ़ से दिल से जुड़ा हुआ था और आज भी यकीन नहीं हो रहा कि मेरा स्थानांतरण हो चुका है। कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने गजल और टप्पो के माध्यम से स्नेह मिलन समारोह में रंग जमाया।

कार्यक्रम के अंत में बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र माली उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सचिव राहुल बिस्सा कोषाध्यक्ष मोहित एरन पुस्तकालय अध्यक्ष संदीप रघुवंशी ने अतिथियों का माला पहनकर, शाल उढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में बार संघ गंगानगर, सादुलशहर, भादरा, संगरिया, पीलीबंगा एवं नोहर की कार्यकारिणी ने भी अतिथियों का अभिनंदन किया। इस मौके पर जगदीश चिलाना, हेमसिंह खिच्ची, शंकर सोनी, महेंद्र सिंह संधू, अरविंद बिश्नोई, मनीष शर्मा ,मनेष तंवर, अनुज डोडा, सतपाल लिम्बा, मनजिंदर सिंह लेघा, अलंकार सिंह, लालचंद वर्मा, बलविंदर सिंह, दिनेश सिंह राव, रेशमी सियाग, हेमलता जोशी, भगवती बाबरा व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।